इंजीनियर के के्रडिट कार्ड से चार मिनट में चार देशों में हुई खरीदारी 

सेक्टर-4 की एक आईटी कंपनी में सॉफ्टेवयर इंजीनियर के के्रडिट कार्ड से ठगों ने अलग-अलग चार देशों से हजारों रुपए की शॉपिंग कर ली;

Update: 2017-10-27 16:32 GMT

नोएडा। सेक्टर-4 की एक आईटी कंपनी में सॉफ्टेवयर इंजीनियर के के्रडिट कार्ड से ठगों ने अलग-अलग चार देशों से हजारों रुपए की शॉपिंग कर ली। 
पीड़ित को इसका पता मोबाइल पर आए मैसेज से लगा। इसमें देखने पर पीड़ित को पता लगा कि उसके के्रडिट कार्ड से सिर्फ दस मिनट में ठगों ने यूरो से लेकर यूएस डॉलर, ब्रिटिश की जीबीपी और इजिप्ट की ईजीपी करेंसी से शॉपिंग कर ली। इंजीनियर को इसका पता मोबाइल पर आए मैसेज से लगा। उन्होंने मामले की शिकायत गुरुवार को साइबर क्राइम सेल और कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार सॉफ्टवेयर इंजीनियर पुनीत राय अपने परिवार के साथ गाजियाबाद स्थित इंद्रिरापुरम स्थित शक्ति खंड में रहते है। 

वह सेक्टर-4 की एक आईटी कंपनी में नौकरी करते है। पुनीत ने बताया कि उनका सेक्टर-18 स्थित सिटी बैंक से क्रेडिट कार्ड बना हुआ है। बुधवार रात को उनके इसकी क्रेडिट कार्ड से अलग अलग चार देशों में शॉपिंग हो गई। कार्ड से यूएस डॉलर, यूरो, ब्रिटीश पाउड और इजिप्ट की करेंसी से पेमेंट की गई। जो करीब 58 हजार से भी ज्यादा है। इसका पता उन्हें बुधवार शाम को ऑफिस से घर लौटकर मोबाइल पर बैंक से आए मैसेज देखने पर लगा।

पीड़ित ने तुरंत अपना कार्ड ब्लॉक कराकर अगले दिन गुरुवार को इसकी शिकायत साइबर क्राइम सेल और कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस को दी। पुनीत ने बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड की करीब ढ़ाई लाख रुपये की लिमीट है। इसे बुधवार शाम 6:34 से 6:38 के बीच सिर्फ चार मिनटों में दस ट्रांजेक्शन हुई। ये दस ट्रांजेक्शन में 300 यूएस डॉलर, 285 यूरो, 215 ईजीपी और 150 जीबीपी ट्रांसफर हुए। यह इंडियन करेंसी में 58 हजार से भी ज्यादा रुपये है। पीड़ित ने बताया कि उन्हें शक है कि उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी शॉपिंग साइट ने ही लीक की है।  

Tags:    

Similar News