झुंझुनू जिला जेल में मिले चार कोरोना पॉजिटिव
राजस्थान में झुंझुनू की जिला कारागार में चार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-23 12:16 GMT
झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू की जिला कारागार में चार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये है। इनमें दो महिला बंदी एवं दो जेल के कर्मचारी शामिल है।
राजकीय बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर ने बताया कि जिला जेल से गत दिनों 45 लोगों के सैंपल लिए गए थे। जिनमें से चार लोग कोराना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं जिले के उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के किशोरपुरा गांव निवासी एक 30 वर्षीय युवक तथा सराय गांव निवासी एक 36 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
उदयपुरवाटी क्षेत्र के यह दोनों लोग मुंबई से आए हुए है। उन्होंने बताया कि जिले में आज जो नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं उनकी ट्रैवल और कांटेक्ट हिस्ट्री तैयार करवाई जा रही है। इन छ नए केस आने के बाद झुंझुनू जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है।