सिरसा में मिले चार कोरोना संक्रमित
हरियाणा के सिरसा में आज चार लोग कोरोना संक्रमित मिले;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-02 19:53 GMT
सिरसा । हरियाणा के सिरसा में आज चार लोग कोरोना संक्रमित मिले।
जिला नागरिक अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ़ एस के नैन ने बताया कि डबवाली कस्बे से एक दंपत्ति समेत तीन लोग और गांव नीमला में एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को सिरसा के नागरिक अस्पताल में बनाए गए कोविड-19 वार्ड में आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों के परिजनों को कोरंटाईन किया गया है।