विदेशी शराब के साथ चार गिरफ्तार
बिहार में बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-26 15:56 GMT
बांका । बिहार में बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तिलैया चेकपोस्ट के निकट वाहन जांच के दौरान एक कार से पुलिस ने 260 बोतल विदेशी शराब बरामद की।
इस दौरान चार तस्करों को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया गया है।
बरामद शराब झारखंड के देवघर से भागलपुर ले जायी जा रही थी ।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में बमबम राय , ब्रजेश मल्लाह, रुदल कुमार मंडल और रविन्द्र कुमार शर्मा शामिल हैं जो भागलपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी हैं ।
पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है ।