वाहन चोरी करने वाले चार सदस्य गिरफ्तार

सिहानी गेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जांच के दौरान चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-08-01 16:58 GMT

गाजियाबाद (देशबन्धु)। सिहानी गेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जांच के दौरान चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से आधा दर्जन वाहन बरामद किए हैं। पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस नन्दग्राम कट पर जांच कर रही थी।

तभी पुलिस को दो मोटरसाइकिल सवार चार लोग आते दिखे, पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वह मोटरसाइकिल मोड़ने लगे तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। 
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम संजू पुत्र गोपाल निवासी दीनदयालपुरी, हाऊ उर्फ राशिद पुत्र जाकिर निवासी थाना गिनौरी शिकारपुर बुलंदशहर, बाबू पुत्र उमेर उर्फ सगीर केला भट्टा घंटाघर व साहबुद्दीन पुत्र सुलेमान निवासी अगौता बुलंदशहर बताए है।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर इनके पास से चार मोटरसाइकिल, दो स्कूटी बरामद की, सात मोबाइल फोन व चार चाकू बरामद किया है। सिहानी गेट थाना अध्यक्ष विनोद कुमार पांडे ने बताया कि इन चारों में से राशिद इनका लीडर है जो कि पिछली 7 तारीख को ही जेल से छूटा है। उन्होंने बताया कि ये चारों ही किस्म के अपराधी है। राशिद पहले भी मसूरी, पिलखुआ, नोएडा बुलंदशहर से जेल जा चुका है।  

Tags:    

Similar News