मध्यप्रदेश में एटीएम लूट के चार आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव तहसील के नगर एवं गुड़ी अंबाडा स्थित तीन एटीएम की लूट के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया;
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की जुन्नारदेव तहसील के नगर एवं गुड़ी अंबाडा स्थित तीन एटीएम की लूट के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने आज कहा कि हरियाणा के नूंह व पलवल जिले के निवासी वशीम, ताहिर और साकिब के अलावा जुन्नारदेव निवासी रवि बेलवंशी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्तर्राज्जीय गिरोह के इन सदस्यों ने स्थानीय रवि बेलवंशी से रैकी कराकर तीनों एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 76 लाख रुपये की नगद राशि लूटकर फरार हो गये थे।
पुलिस ने घटना में सम्मिलित तीन कार छह मोबाइल गैस सिलेंडर और कटर सामग्री जब्त कर ली है। पुलिस ने इस मामले के अन्य चार आरोपियो सहित लूट की राशि जब्त करने के लिए सक्रिय है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एटीएम काटकर रुपये लूटने वाली यह गैंग महाराष्ट्र के भिवंडी नगर में ईद के पहले तीन चार एटीएम को लूटने के लिए तैयारी करते समय कल दबोच लिए गए हैं।