प्लांट के कापर वायर चोरी के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

मुलमुला क्षेत्र में स्थित केएसके महानदी पॉवर प्लांट का कापर वायर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2018-06-13 15:49 GMT

जांजगीर। मुलमुला क्षेत्र में स्थित केएसके महानदी पॉवर प्लांट का कापर वायर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग साढ़े 5 क्विंटल कापर वायर कीमत 8 लाख जब्त करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मुलमुला थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार केएसके पॉवर प्लांट में लगे कुलिंग टावर में लगे इलेक्ट्रानिक कापर वायर साढ़े 5 क्विंटल कीमत लगभग 8 लाख को विगत 6 जून को चोरी करके चोरो द्वारा ले जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। 

जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस द्वारा चोरो को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था, जहां मुखबिर द्वारा पता चला कि गांव रोगदा की कुछ लोग के पास बड़ी मात्रा में कॉपर वायर के बंडल देखा गया है। जिस पर पुलिस टीम बनाकर रोगदा गांव रवाना किया और बताया गया संदिग्धों से पूछताछ की गई।

 जहां राजकुमार कुर्रे, बसंत कुमार बर्मन, नेतराम नोरगे तथा लखपति सिदार द्वारा प्लांट का कापर वायर चोरी करने करने में संलिप्तता बताया गया, वहीं पुलिस द्वारा चोरी की कापर वायर को चारों आपस में बांटे जाने की सूचना पुलिस को चोरो द्वारा दी गई थी, जिसे चार आरोपी द्वारा पूछताछ के दौरान खोखरा स्थित कबाड़ी संजय प्रधान के पास बेचना बताया।

पुलिस ने बेचे गये कापर वायर को बरामद किया गया, जिसका वजन साढ़े 5 क्विंटल कीमत 8 लाख रूपए को जब्त कर कार्रवाई किया गया, वहीं चोरी के मामले में अन्य संलिप्त की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। 
 

Tags:    

Similar News