दुष्कर्म मामले में 13 दिन बाद चार आरोपी गिरफ्तार

मजदूर की बेटी से सामूहिक दुष्कर्म कर जहर पिलाने की घटना के 13 दिन बाद शिवरीनारायण पुलिस ने कार्रवाई करते हुये चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2018-03-22 11:28 GMT

जांजगीर। मजदूर की बेटी से सामूहिक दुष्कर्म कर जहर पिलाने की घटना के 13 दिन बाद शिवरीनारायण पुलिस ने कार्रवाई करते हुये चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पीड़िता का बिलासपुर में इलाज चल रहा है, जिसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।  घटना  शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के खरौद में 7 मार्च को घटी थी, जिसमें दो युवकों द्वारा छात्रा को फोन कर बताया कि उसकी सहेली बुला रही है।

सूचना पर छात्रा घर से रात 11 बजे के आसपास बाहर निकली थी कि मोटर सायकल सवार दो युवक पहुंचे, जो उसे अपने साथ मोटर सायकल में बैठाकर सहेली के पास ले जाने की बात कही। चूंकि छात्रा उन्हें पहचानती थी और कुछ देर पूर्व उन्हीं से फोन पे चर्चा हुई थी। इस कारण वह आसानी से उनके साथ चली गई।

इधर युवकों ने छात्रा को गांव के शबरी तालाब के पीछे ले गये, जहां दो अन्य युवक पहले से मौजूद थे। सभी ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम देते हुये छात्रा को नशीली दवा पिला अधमरी हालत में छोड़कर चले गये। जैसे -तैसे छात्रा अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी थी।

इस मामले पर शिवरीनारायण पुलिस में शिकायत दर्ज कराया गया था, मगर पुलिस विवेचना व छात्रा के बयान के इंतजार में कार्रवाई नहीं कर पाई थी। इस बीच मामला मीडिया में आने से बढ़े दबाव के बीच पुलिस ने घटना के 13 दिन बाद कार्रवाई करते हुये चार युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि इसमें से एक युवक अपचारी बालक है।

गिरफ्तार किये गये युवकों में 24 वर्षीय सागर यादव पिता सुनील यादव, 28 वर्षीय लवकुमार नोनिया पिता रमेश कुमार, 26 वर्षीय कुश नोनिया पिता रमेश कुमार नोनिया एवं एक 16 वर्षीय अपचारी बालक शामिल है। 

गिरफ्तार किये आरोपियों के खिलाफ भादवि के धारा 376, 328, 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

Tags:    

Similar News