कूड़े के ढेर पर मिला नवजात आशा ज्योति केंद्र को सौंपा
खरखौदा क्षेत्र के काजीपुर स्थित गुर्जर चौक पर सड़क किनारे तड़के एक नवजात को कुत्ते नोंचने का प्रयास कर रहे;
मेरठ । खरखौदा क्षेत्र के काजीपुर स्थित गुर्जर चौक पर सड़क किनारे शनिवार तड़के एक नवजात को कुत्ते नोंचने का प्रयास कर रहे थे। उधर, से गुजर रहा कांशीराम कॉलोनी निवासी एक युवक उसे अपने घर ले गया। इसकी जानकारी पाकर पहुंची बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने नवजात को युवक से लेने का प्रयास किया परंतु उसने इनकार कर दिया था। जिसके बाद आशा ज्योति केंद्र एवं बाल कल्याण समिति की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची तथा नवजात को अपने साथ ले गई। उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
कांशीराम कॉलोनी निवासी सालिम पुत्र नूर मोहम्मद अपनी मां आयशा के साथ लोहियानगर स्थित मंडी से सब्जी खरीदने जा रहा था। वे दोनों काजीपुर स्थित गुर्जर चौक के समीप पहुंचे तो सड़क किनारे कूड़े के ढेर पर एक नवजात पड़ी मिली। उसे कुत्ते नोंचने का प्रयास कर रहे थे। सालिम नवजात को उठाकर अपने साथ घर ले गया तथा उपचार कराया।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। उधर, कांशीराम कॉलोनी में रह रहे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली तो वे सालिम के घर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि सालिम के पहले ही कई बच्चे हैं। वह नवजात की जिम्मेदारी कैसे उठा पाएगा। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बाल कल्याण समिति को जानकारी दी थी। जिस पर बाल कल्याण समिति की टीम शाम को बच्ची को लेने सालिम के घर पहुंची तो उसने इनकार कर दिया था। इस पर टीम ने बच्ची के रेसक्यू के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की।
इस पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपिका भटनागर, महिला दरोगा लतेश वर्मा, आशा ज्योति केंद्र व चाइल्ड लाइन की टीम पुलिस बल के साथ सालिम के घर पहुंचीं। वहां सालिम के परिजनों ने कई अन्य लोगों के साथ मिलकर टीम को घेर लिया। इस दौरान टीम ने उन्हें गोद लेने की प्रक्रिया से अवगत कराया। इस पर सालिम के परिजनों ने नवजात को टीम के सुपुर्द कर दिया। नवजात के शरीर पर चोट के निशान होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।