नव दंपति का मिला शव

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में सोमवार सुबह एक नव दंपति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला। छह माह पहले ही दोनों का निकाह हुआ था;

Update: 2017-10-09 20:00 GMT

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में सोमवार सुबह एक नव दंपति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटका मिला। छह माह पहले ही दोनों का निकाह हुआ था।

पुलिस के मुताबिक, किरतपुर थाना क्षेत्र के किथौड़ा मुफ्ती निवासी सादिक (26) का निकाह छह माह पहले बिजनौर के गांव नरोलोपुर निवासी गुलशाना (24) से हुआ था। दो दिन पहले ही गुलशाना अपने मायके से वापस आई थी। सोमवार सुबह देर तक दोनों के कमरे से बाहर नहीं आने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। 

पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, जहां दोनों का शव पंखे से फांसी के जरिए लटका हुआ था। पुलिस ने दोनों शवों को उतारकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दोनों की हत्या कर शवों को लटकाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

Tags:    

Similar News