कपड़े में लिपटा महिला का शव मिला

राजस्थान में आस्था के धाम करौली जिले के कैलादेवी में कपड़े में लिपटा एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी;

Update: 2018-01-29 16:55 GMT

करौली।  राजस्थान में आस्था के धाम करौली जिले के कैलादेवी में कपड़े में लिपटा एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कैला देवी मंदिर के समीप मुन्नी वाली धर्मशाला की गली में कच्चे रास्ते पर आज सुबह एक रजाई के कवर में लिपटा महिला का शव मिलने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

शव के साथ एक चाकू तथा संडासी भी मिली है जिस पर महिला की हत्या कर शव यहां फेंकने का अंदेशा है।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को मोर्चरी में रखवाया है।

पुलिस के अनुसार महिला की उम्र करीब 35 वर्ष की है लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हुई है। फिलहाल महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं, शव के पास और कोई पहचान की वस्तु नहीं मिली है।

 

Tags:    

Similar News