फॉर्मूला-1 : मैक्स वेस्र्टापेन ने जीती ब्राजील ग्रां प्री

नीदरलैंड्स के फॉर्मूला-1 ड्राइवर मैक्स वेस्र्टापेन ने अपनी टीम रेड बुल के साथ ब्राजील ग्रां फ्री का खिताब अपने नाम किया;

Update: 2019-11-18 15:02 GMT

साउ पाउलो। नीदरलैंड्स के फॉर्मूला-1 ड्राइवर मैक्स वेस्र्टापेन ने अपनी टीम रेड बुल के साथ ब्राजील ग्रां फ्री का खिताब अपने नाम किया है। वह फ्रांस के पियरे गैसले, स्पेन के कार्लोस सेंज से आगे रहे। तीसरे स्थान पर मर्सिडीज के लुइस हेमिल्टन थे लेकिन उन पर पांच सेकेंड की पेनाल्टी लगाई गई जिसके कारण सेंज को तीसरा स्थान मिला और हेमिल्टन सातवें स्थान पर पहुंच गए।

हेमिल्टन हालांकि ड्राइवर विश्व चैम्पियनशिप अपने नाम करने में सफल रहे हैं। इसी के साथ मर्सिडीज में टीम चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम करने में सफल रही है।

हेमिल्टन को ड्राइवर चैम्पियनशिप में पहला स्थान बनाए रखने के लिए छह अंकों की जरूरत थी जो उन्होंने इस ब्राजीलियन ग्रां प्री में अपने नाम कर लिए।

Full View

Tags:    

Similar News