फॉर्मूला-1 : लुइस हेमिल्टन ने जापान ग्रां प्री का खिताब जीता

मौजूदा फॉमूर्ला-1 चैम्पियन मर्सिडीज के ड्राइवर ब्रिटेन के लुइस हेमिल्टन ने आज जापान ग्रां प्री का खिताब अपने नाम कर लिया;

Update: 2018-10-07 17:01 GMT

सुजुका (जापान)। मौजूदा फॉमूर्ला-1 चैम्पियन मर्सिडीज के ड्राइवर ब्रिटेन के लुइस हेमिल्टन ने आज जापान ग्रां प्री का खिताब अपने नाम कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के साथ हेमिल्टन अपने पांचवें एफ-1 खिताब के करीब पहुंच चुके हैं। 

इस रेस में मर्सिडीज के ही दूसरे ड्राइवर वाल्टेरी बोटास ने दूसरा स्थान हासिल किया है, वहीं रेड बुल के ड्राइवर ने मैक्स वस्र्टाप्पेन ने तीसरा स्थान हासिल किया है। 

फरारी के ड्राइवर सेबेस्टियन वेटल ने इस रेस में छठा स्थान हासिल किया है। हालांकि, वेटल को यकीन है कि वह अब भी हेमिल्टन को पछाड़कर एफ-1 का खिताब जीत सकते हैं। 

Tags:    

Similar News