पूर्व पत्नी एना फारिस ने क्रिस प्रैट को सगाई की बधाई दी

 अमेरिकी अभिनेता क्रिस प्रैट को प्रेमिका कैथरीन श्वार्जनेगर से सगाई करने पर उनकी पूर्व पत्नी एना फारिस ने बधाई दी;

Update: 2019-01-15 17:38 GMT

लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेता क्रिस प्रैट को प्रेमिका कैथरीन श्वार्जनेगर से सगाई करने पर उनकी पूर्व पत्नी एना फारिस ने बधाई दी है। 

वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, प्रैट के यह साझा करने के बाद कि उन्होंेने महज सात महीने की डेटिंग के बाद श्वार्जनेगर को प्रपोज कर दिया, फारिस ने इंस्टाग्राम के जरिए दोनों को सगाई की बधाई दी। 

टीवी शो 'मॉम' की अभिनेत्री फारिस (42) ने लिखा, "मैं तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं। बधाई।"

फारिस और प्रैट (39) आठ साल की शादी के बाद अगस्त 2017 में अलग हो गए थे, लेकिन छह वर्षीय बेटे जैक की खातिर दोस्त बने रहे। 

दोनों ने जुलाई 2009 में शादी रचाई थी और महज तीन महीने पहले अक्टूबर 2018 में दोनों का तलाक हुआ। 

फारिस को भी उनका नया प्यार मिल चुका है। वह अक्टूबर 2017 से सिनेमेटोग्राफर माइकल बैरेट को डेट कर रही हैं। 
 

Tags:    

Similar News