तेलंगाना की पूर्व मंत्री कोंडा सुरेखा कांग्रेस में शामिल
तेलंगाना की पूर्व मंत्री कोंडा सुरेखा और उनके पति विधानपरिषद सदस्य के मुरली आज तेलंगाना राष्ट्र समिति(टीआरएस) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-26 14:56 GMT
नयी दिल्ली। तेलंगाना की पूर्व मंत्री कोंडा सुरेखा और उनके पति विधानपरिषद सदस्य के मुरली आज तेलंगाना राष्ट्र समिति(टीआरएस) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये।
कोंडा दम्पति ने यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेेस की सदस्यता ग्रहण की। सुरेखा ही में भंग की गयी तेलंगाना विधानसभा की सदस्य रहीं जबकि मुरली उच्च सदन के सदस्य हैं।
टीआरएस प्रमुख एवं कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को लिखे पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में उनके(श्री राव) परिवार सरकार चला रहे हैं। सुरेखा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए टीआरएस ने उन्हें टिकट देने से इंकार कर एक बड़ी भूल की है।