चिली के राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्तियन पिनेरा विजयी

 चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्तियन पिनेरा ने 50 फीसदी से ज्यादा वोटों से दोबारा राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर ली है

Update: 2017-12-18 16:52 GMT

सैंटियागो।  चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्तियन पिनेरा ने 50 फीसदी से ज्यादा वोटों से दोबारा राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर ली है। देश के निर्वाचन आयोग ने बताया कि यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। निर्वाचन आयोग ने कहा कि रविवार को 99.93 प्रतिशत मतों की गणना में पिनेरा ने 54.58 फीसदी वोट हासिल किए, जबकि विपक्षी पार्टी से उनके प्रतिद्वंद्वी अलेजाड्रो गुइलियर को 45.52 वोट हासिल हुए।

समाचार एजेंसी 'एफे' के अनुसार, पिनेरा (69) चिली के 2010 से 2014 के बीच राष्ट्रपति रहे हैं। 

गुइलियर के साथ मौजूद पिनेरा ने रविवार को विनम्र स्वर में कहा कि उनके मन में गुइलियर के लिए बहुत प्रशंसा और प्यार है। 

पिनेरा ने कहा कि उन्होंने गुइलियर के अभियान कार्यक्रम को ध्यान से पढ़ा था और वह उनके कुछ विचारों से सहमत भी हैं। उन्होंने कहा कि वह एक गणतंत्र की भावना के साथ आपसी मतभेदों पर चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा, "चिली को संघर्षों से ज्यादा समझौतों की जरूरत है.. बातचीत और सहयोग की जरूरत है जैसे ठोस नींव पर देशों की प्रगति होती है।"  वहीं, गुइलियर ने अपनी हार स्वीकार की और पिनेरा को जीत की बधाई दी।

Full View

Tags:    

Similar News