ओडिशा के पूर्व मंत्री हरिहर करण का निधन
ओड़िशा के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिहर करण का आज सुबह यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया;
भुवनेश्वर । ओड़िशा के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिहर करण का आज सुबह यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे और काफी अर्से से बीमार थे।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वह रक्त संक्रमण सेप्टीसीमिया से पीड़ित थे और उनका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था।
वह कांग्रेस के टिकट पर दासपल्ला विधानसभा क्षेत्र से 1977, 1980, 1985 और 2000 में चुने गए थे और एक बार 1974 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने चुनाव लड़ा था।
उनका जन्म 1947 में हुआ था। उन्होंने छात्र नेता के तौर पर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी और 1968 में एमएस लॉ कालेज में अध्यक्ष पद पर चुने गए थे। इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे और फिर ओड़िशा कांग्रेस के महासचिव बनाये गये थे। वह कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य भी रहे