पूर्व सांसद सुखदेव सिंह लिबड़ा का निधन
पंजाब के पूर्व सांसद सुखदेव सिंह लिबड़ा का लंबी बीमारी से आज सुबह निधन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-06 16:19 GMT
फतेहगढ़ साहिब। पंजाब के पूर्व सांसद सुखदेव सिंह लिबड़ा का लंबी बीमारी से आज सुबह निधन हो गया । वह 87 वर्ष के थे और वह लुधियाना जिले के खन्ना के समीप लिबड़ा गांव में रह रहे थे । लिबड़ा शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान गुरचरण सिंह तोहड़ा के बहुत निकट थे ।
वह चौदहवीं तथा पंद्रहवीं लोकसभा के सदस्य रहे और 1985 में पंजाब विधानसभा के सदस्य भी रहे । वह 1998-2004 में राज्यसभा के सदस्य रहे । लिबड़ा ने फतेहगढ़ साहिब तथा रोपड़ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया ।
बाद में वह अकाली दल छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये और फतेहगढ़ साहिब लोकसभा का चुनाव जीता । उसके बाद उनका मन कांग्रेस में नहीं लगा तथा अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल के प्रयासों से घर वापसी कर ली । वह एसजीपीसी के सदस्य रहे ।