रंगदारी की मांग के बाद सपा के पूर्व सांसद ने की पुलिस सुरक्षा की मांग

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद चन्द्रनाथ सिंह ने पुलिस सुरक्षा दिए जाने की मांग की है;

Update: 2018-10-08 12:36 GMT

 

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद चन्द्रनाथ सिंह ने पुलिस सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।

चन्द्रनाथ सिंह से पिछले हफ्ते फोन पर 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी थी और रंगदारी की रकम न देने पर जान से मार देने की धमकी दी गयी थी।

सपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा से मिलकर पूर्व सांसद चन्द्रनाथ सिंह को पुलिस सुरक्षा दिये जाने तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न रोके जाने सम्बन्धी मांगपत्र दिया।

पुलिस अधीक्षक ने उनकी मांगों पर गम्भीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। पीड़ित चन्द्रनाथ सिंह की तहरीर पर कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सांसद चन्द्रनाथ सिंह, पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह यादव उर्फ मुन्ना के अलावा पार्टी के जिला स्तर के पदाधिकारी भी शामिल थे।

Full View

Tags:    

Similar News