इंटीरियर डिजाइनर बनीं पूर्व मॉडल तापुर चटर्जी

 पूर्व लोकप्रिय मॉडल तापुर चटर्जी ने इंटीरियर डिजाइनिंग की दुनिया में कदम रखा;

Update: 2018-07-17 17:48 GMT

मुंबई। पूर्व लोकप्रिय मॉडल तापुर चटर्जी ने इंटीरियर डिजाइनिंग की दुनिया में कदम रखा है। तापुर ने रचना संसद स्कूल ऑफ आर्ट एंड आर्किटेक्चर से कला व वास्कुकला की पढ़ाई की है। तापुर फैशन की दुनिया में अपने दशकों के लंबे अनुभव का इस्तेमाल करते हुए अब डिजाइनिंग के क्षेत्र में काम कर रही हैं।

सोहा अली खान और करीना कपूर खान जैसी शख्सियतें तापुर चटर्जी की 'डिजाइन एंड डेकोर' की ग्राहक रह चुकी हैं। 

तापुर ने बयान में कहा, "डिजाइनिंग मेरा बचपन का सपना रहा है। मॉडलिंग अचानक लेकिन डिजाइनिंग नियति थी। जब मैं कुछ डिजाइन करती हूं तो मैं खुद का एक नया विस्तार देती हूं और यह प्रक्रिया काफी रोमांचक है।"

सोहा की बेटी के लिए नर्सरी की इंटीरियर डिजाइनिंग भी तापुर ने की है। 

Tags:    

Similar News