पूर्व मंत्री माधव सिंह ध्रुव ने किया गौशाला का निरीक्षण

बेमेतरा में हुए गौशाला कांड के बाद पूर्व मंत्री माधव सिंह ध्रुव के द्वारा पंडरीपानी गौ शाला का निरीक्षण किया गया;

Update: 2017-08-22 16:15 GMT

नगरी। बेमेतरा में हुए गौशाला कांड के बाद पूर्व मंत्री माधव सिंह ध्रुव के द्वारा पंडरीपानी गौ शाला का निरीक्षण किया गया। 

गौ शाला में उपस्तिथत गौ सेवको के द्वारा बताया गया कि 255 मवेशियों का पालन अभी किया जा रहा है जिसमे 35 भैस वंशी एवं 220 गौ वंशी है। पशु चिकित्सक के 10 सदस्यता वाली टीम के माध्यम से 20 अगस्त को  टिकाकरण किया गया है। 

गौ शाला के कुशल संचालन हेतु स्थानीय विधायक एवं सांसद को गौ सेवको के द्वारा अनुदान के लिए बोला गया पर उनकी अनदेखी एवं उदासीनता के चलते जनवरी माह से लेकर अब तक 1 रुपये का भी अनुदान स्वीकृति नहीं किया गया है।

निरीक्षण करते हुए पूर्व मंत्री माधव सिंह ध्रुव ने कहा कि सत्ता पक्ष के द्वारा जहा एक ओर गौ रक्षा की बात की जाती है वही दूसरी ओर गौ शाला के लिए 8 माह से अनुदान में 1 रुपये तक नही देना इनकी मंशा को उजागर करता है। 

आपसी सहयोग के माध्यम से गौ शाला का संचालन करते हुए आज गौ शाला पर 13 लाख का कर्ज हो चुका है उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल अनुदान स्वीकृति करना चाहिए। 

निरीक्षण के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी अध्यक्ष रवि ठाकुर ,आईटीसेल प्रदेश सचिव निश्चल लाहौरिया,राम सिंह पटेल,उत्तम साहू सहित गौ शाला के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News