गोरखपुर के पूर्व एमएलसी डा.वाई.डी.सिंह का हुआ निधन

उत्तर प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) के पूर्व सदस्य एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ डा0 वाई डी सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन;

Update: 2019-06-15 12:55 GMT

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) के पूर्व सदस्य एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ डा0 वाई डी सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 

वह विधान परिषद में शिक्षक दल (स्नातक) के सदस्य रहे थे। डा0 सिंह गोरक्षपीठ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबियों में से थे।

उनके निधन पर परिषद में शिक्षक दल के नेता ओम प्रकाश शर्मा और भारतीय जनता पार्टी के नेता डा0 यगदत्त शर्मा ने शोक व्यक्त किया।

गौरतलब है कि डा0 सिंह मूल रुप से बस्ती के रहने वाले थे । वह काफी समय तक गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बाल रोग विभाग के अध्यक्ष रहे।

उन्होंने सरकारी में रहते हुए और सेवानिवृति के बाद भी अपने काम से लोगों के दिलों में अमित जगह बनाई। सेवाकाल में उनकी अगुवाई में गोरखपुर के बाल रोग विशेषज्ञों ने डिब्बा बन्द दूध के खिलाफ काफी बड़ा अभियान चलाया था।
 

Full View

Tags:    

Similar News