आम आदमी पार्टी को आईना दिखा रहे पूर्व नेता, नहीं मिलते विधायक

'आप' को उसकी राजनीति व रणनीति आईना दिखाने में जुटे चंदा बंद सत्याग्रह के डा. मुनीश रायजादा सत्याग्रह की टीम के साथ आज जब अम्बेडकर नगर विधानसभा के विधायक अजय दत्त के कार्यालय पहुंचे तो वे नदारद मिले;

Update: 2017-04-13 11:56 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी को उसकी राजनीति व रणनीति से आईना दिखाने में जुटे चंदा बंद सत्याग्रह के डा. मुनीश रायजादा सत्याग्रह की टीम के साथ आज जब अम्बेडकर नगर विधानसभा के विधायक अजय दत्त के कार्यालय पहुंचे और उन्हें गीता भेंट करने गए तो वे नदारद मिले। 

गीता को लाल वस्त्र में समेट कर सर पर रख कर, ढोल नगाड़े के साथ, पर्चे बांटते हुए चन्दा बन्द सत्याग्रह के संयोजक व अन्य कार्यकर्ताओं ने विधायक अजय दत्त के इलाके में लोगों को जागरूक किया आखिर आप किस प्रकार उनके धन का दुरूपयोग कर रही है।
 

सत्याग्रह के पदाधिकारियों ने बताया कि संगम विहार विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक दिनेश मोहनिया ने गीता स्वीकारने के लिए अपने घर में नीचे आने से मना कर दिया। जबकि देवली विधायक प्रकाश जारवाल ने भी गीता स्वीकार करने  से मना कर दिया। 
चंदा बंद सत्याग्रह के संयोजक डॉ. मुनीश रायजादा तथा सदस्य फरवरी 2017 में मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर उन्हें श्रीमद भगवत गीता भेंट करने गए थे, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। 

इससे पहले कई विधायक व पदाधिकारी डा. रायजादा की इस मुहिम को नकार चुके हैं जबकि पूर्व आप कार्यकर्ता मुनीश रायजादा आप को आईना दिखाने में जुटे हैं। 

Tags:    

Similar News