केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से की मुलाकात
केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री राइला ओडिंगा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां भेंट की;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-03 15:21 GMT
नयी दिल्ली। केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री राइला ओडिंगा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां भेंट की।
ओडिंगा केन्या में विपक्ष के नेता हैं।
पीएम मोदी ने ओडिंगा के साथ एक दशक पहले हुई मुलाकात को याद किया जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में केन्या की यात्रा पर गये थे। ओडिंगा ने भी वर्ष 2009 और 2012 में हुई अपनी भारत यात्रा को याद किया।
दोनों नेताओंं ने भारत और केन्या के संबंधों में हाल के वर्षों में हुई प्रगति तथा आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।