कर्नाटक के पूर्व मंत्री प्रो. मुमताज अली खान का निधन
कर्नाटक के अल्पसंख्यक, हज एवं वक्फ मामलों के पूर्व मंत्री प्रो. मुमताज अली खान का यहां सोमवार को निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे;
By : एजेंसी
Update: 2021-06-07 12:38 GMT
चिक्कबल्लपुर। कर्नाटक के अल्पसंख्यक, हज एवं वक्फ मामलों के पूर्व मंत्री प्रो. मुमताज अली खान का यहां सोमवार को निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे।
मुमताज खान के परिवार में उनकी पत्नी हैं। वर्ष 2008 में बी. एस. येदियुरप्पा सरकार में मंत्री रहे मुमताज खान को चिक्कबल्लपुर जिला, जिला प्रशासन, राजस्व भवन की इमारत तथा शहर के बाहर महा डेयरी की स्थापना का श्रेय दिया जाता है।
राज्य के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के सुधाकर ने प्रो. मुमताज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।