पूर्व आईपीएस के अन्नामलई को भाजपा ने बनाया तमिलनाडु का प्रदेश अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में उतरे युवा चेहरे के अन्नामलई को तमिलनाडु का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है;

Update: 2021-07-09 00:25 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में उतरे युवा चेहरे के अन्नामलई को तमिलनाडु का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। एल मुरुगन के मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद खाली हुए प्रदेश अध्यक्ष पद पर अन्नामलई की तैनाती हुई है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व आईपीएस अफसर के अन्नामलई को तमिलनाडु प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नियुक्त किया है।

आईपीएस की नौकरी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले युवा चेहरे के अन्नामलई को पार्टी ने पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव में अरवकुरुच्चि से चुनाव मैदान में उतारा था, हालांकि वह हार गए थे।

अन्नामलई को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने राज्य के युवाओं को संदेश देने की कोशिश की है।

Full View

Tags:    

Similar News