किम बू क्यूम होंगे दक्षिण कोरिया के नए प्रधानमंत्री
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने किम बू क्यूम को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-16 12:07 GMT
सोल। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने किम बू क्यूम को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।
संसद से मंजूरी मिलने के बाद श्री किम बू क्यूम देश के नये प्रधानमंत्री बन जायेंगे।
राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री के अलावा भूमि, श्रम, उद्योग, विज्ञान तथा महासागर मंत्री भी नियुक्त किया है।