हिमाचल के पूर्व भाजपा अध्यक्ष खिमी शर्मा कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है;
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खिमी राम शर्मा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली में कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला की मौजूदगी में खिमी राम शर्मा ने कांग्रेस का दामन थामा।
इस दौरान पंडित खीमी राम ने कहा, कांग्रेस पार्टी ने देश को आजाद करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। देश आज यहां तक पहुंचा है और मेरा तो बहुत बड़ा सौभाग्य है कि मैं आज इस पार्टी में शामिल हो रहा हूं। तीन पुश्तों तक हम भारतीय जनता पार्टी में रहे हैं और मैं किसी गुस्से के कारण या और कोई कारण से आज ये पार्टी ज्वाइन नहीं कर रहा हूं, बड़ा सोच-समझ कर हमने फैसला किया है कि इस पार्टी में शामिल होना कि आज के हिसाब से बहुत जरुरी हो गया है।
"इस पार्टी ने चाहे देश की आजादी से पहले या आजादी के बाहर इस देश को आगे ले जाने, जहां एक सूई भी नहीं बनती थी, आज यहाँ हवाई जहाज बनते हैं। प्रदेश में आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की सरकार 110 प्रतिशत बनेगी। ये मैं विश्वास दिलाता हूं और उसके बाद जो केन्द्र के चुनाव होने हैं 2024 में। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार कांग्रेस पार्टी यहां पर सत्ता में आएगी और ईश्वर करे राहुल जी प्रधानमंत्री बनें।"
दरअसल 27 तारीख को पार्टी युवाओं के लिए बेरोजगार यात्रा धर्मशाला से शुरू कर रही है, जो कि पूरे हिमाचल में जाएगी।