पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या
बिहार के सीतामढ़ी जिले में परसौनी थाना क्षेत्र के गिसारा पंचायत के पूर्व मुखिया की अपराधियों ने आज गोली मारकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-06 14:22 GMT
सीतामढ़ी । बिहार के सीतामढ़ी जिले में परसौनी थाना क्षेत्र के गिसारा पंचायत के पूर्व मुखिया की अपराधियों ने आज गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गिसारा पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक साह अपने घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे। उसी दौरान अपराधियो ने उन्हें गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि अभी तक हत्या के के कारणों का पता नही चल सका है।