गोवा के पूर्व मंत्री रमेश तावड़कर भाजपा में शामिल

गोवा के पूर्व खेल मंत्री रमेश तावड़कर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए;

Update: 2019-02-26 06:45 GMT

पणजी। गोवा के पूर्व खेल मंत्री रमेश तावड़कर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये, श्री तावड़कर ने भाजपा सांसद, मीनाक्षी लेखी, साउथ गोवा से सांसद नरेंद्र सवाईकर, गोवा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य विनय तेंदुलकर तथा अन्य की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। 

उनके इस कदम को ‘घर वापसी’ के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने 2017 के विधानसभा में भाजपा नेतृत्व की ओर से उम्मीदवार बनाये जाने से इंकार किये जाने के बाद पार्टी छोड़ दी थी और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था।.

Full View

Tags:    

Similar News