पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली एम्स में भर्ती
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को आज असहज व कमजोरी महसूस करने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया
By : एजेंसी
Update: 2019-08-09 20:57 GMT
नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को आज असहज व कमजोरी महसूस करने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। एम्स के चिकित्सकों ने बाद में कहा कि जेटली की स्थिति सामान्य है और वरिष्ठ भाजपा नेता की मेडिकल जांच हो रही है।
एम्स के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया, "जेटली को मेडिकल जांच के लिए सुबह 10 बजे कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया। इंडोक्राइनोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट व कार्डियोलॉजिस्ट की एक टीम उनकी मॉनिटरिंग कर रही है।"
जेटली के परिवार के सदस्य एम्स के कार्डियोथोरेसिक व न्यूरोसाइंस सेंटर के वीआईपी कक्ष में मौजूद हैं।
चिकित्सक ने कहा, "उनकी हालत अब स्थिर है और हम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं।"
पीएम मोदी भी अरुण जेटली का हालचाल पुछने एम्स पहुचें