लेडी गागा के कंसर्ट में पहुंचे पूर्व मंगेतर टेलर किन्नी
लेडी गागा के पूर्व मंगेतर और अभिनेता टेलर किन्नी शिकागो के रिगले फील्ड में आयोजित गागा के कंसर्ट में पहुंचे;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-27 17:55 GMT
शिकाग। लेडी गागा के पूर्व मंगेतर और अभिनेता टेलर किन्नी शिकागो के रिगले फील्ड में आयोजित गागा के कंसर्ट में पहुंचे। वेबसाइट 'पीपुल्स डॉट कॉम' के मुताबिक, गागा के प्रशंसकों ने शुक्रवार को हुए इस कंसर्ट में किन्नी को देखा।
ट्विटर पर एक शख्स ने लिखा, "कल रात शिकागो में लेडी गागा के कंसर्ट में टेलर किन्नी भी थे।" हालांकि, गागा को कंसर्ट में किन्नी की उपस्थिति के बारे में पता नहीं था।