पासपोर्ट धोखाधड़ी में पूर्व कांग्रेसी विधायक जयप्रकाश रेड्डी गिरफ्तार
तेलंगाना के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक जयप्रकाश रेड्डी को पुलिस ने पासपोर्ट धोखाधड़ी और मानव तस्करी के मामलों में गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-11 10:47 GMT
हैदराबाद। तेलंगाना के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक जयप्रकाश रेड्डी को पुलिस ने पासपोर्ट धोखाधड़ी और मानव तस्करी के मामलों में गिरफ्तार किया है।
मार्केट थाना पुलिस अधिकारियों ने बताया कि श्री रेड्डी को सोमवार की रात गिरफ्तार किया गया तथा उन्हें आज स्थानीय अदालत में पेश किया जायेगा।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रेड्डी के खिलाफ 2004 में कथित रूप से एक महिला और दो बच्चों को अपने पारिवारिक सदस्यों के पासपोर्ट के जरिए हैदराबाद से अमेरिका ले जाने का आरोप है। रेड्डी संगारेड्डी जिले के धाकड़ नेता माने जाते हैं।
इस बीच कांग्रेस नेताओं ने रेड्डी की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि राज्य की कार्यवाहक तेलंगाना राष्ट्र समिति(टीआरएस) सरकार विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।