पूर्व कांग्रेस नेता ओमप्रकाश ने थामा तृणमूल का दामन

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा बुधवार काे तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए

Update: 2019-09-04 23:36 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा बुधवार काे तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।  श्री मिश्रा ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के लिए पार्टी नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराते हुए जुलाई में ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सोमेन मित्रा और पार्टी मामलों के प्रभारी गौरव गोगोई को भेजे अपने इस्तीफा पत्र में आम चुनावों में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेने में प्रदेश नेतृत्व की ओर से जिम्मेदारी लेने में विफल रहने का आरोप लगाया था। 

तृणमूल में शामिल होने के बाद श्री मिश्रा ने कहा,“मैं तृणमूल में इसलिए शामिल हुआ क्योंकि मेरा मानना है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में केवल यही पार्टी भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुकाबला कर सकती है।” 

कभी तृणमूल के कट्टर विरोधी रहे जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मिश्रा आज तृणमूल के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी के साथ विधानसभा पहुंचे और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात की।

सुश्री बनर्जी ने बाद में घोषणा की कि श्री मिश्रा तृणमूल में शामिल हो चुके हैं और उन्हें पार्टी के शिक्षक मंच का प्रभारी बनाया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News