मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री गौर ने भाजपा पर निशाना साधा

मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने का ऑफर मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर के तेवर तल्ख हो चले हैं;

Update: 2019-01-26 01:18 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने का ऑफर मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर के तेवर तल्ख हो चले हैं। अब उन्होंने अपनी ही पार्टी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर बगैर किसी का नाम लिए निशाना साधा है और कहा है कि वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है जो पार्टी के लिए अच्छा नहीं है। गौर से शुक्रवार को कमलनाथ सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने मुलाकात की। उसके बाद गौर ने सवांददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राज्य में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं रघुनंदन शर्मा, रामकृष्ण कुसमारिया, सरताज सिंह, राघवजी आदि को दरकिनार किया गया है, अगर यही सिलसिला जारी रहा तो यह पार्टी के लिए अच्छा नहीं होगा।

गौर ने राज्य में भाजपा को मिली हार को लेकर टिकट वितरण पर सवाल उठाए। गौर ने कहा कि सर्वेक्षण में जिन लोगों के नाम आए थे और चुनाव जीत सकते थे उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया गया। जिन्हें उम्मीदवार बनाया गया, उनका सर्वेक्षण में नाम तक नहीं आया था। 

ज्ञात हो कि, पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गौर से मुलाकात कर भोपाल से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। इस पर गौर ने यही कहा था कि वे विचार करेंगे। 

Full View

Tags:    

Similar News