पूर्व कैबिनेट सचिव टी एस आर सुब्रमणियम का निधन

 पूर्व कैबिनेट सचिव टी एस आर सुब्रमणियम का आज यहां निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे।;

Update: 2018-02-26 14:43 GMT

नयी दिल्ली।  पूर्व कैबिनेट सचिव टी एस आर सुब्रमणियम का आज यहां निधन हो गया।
वह 79 वर्ष के थे।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा है कि टीएसआर सुब्रमणियम के निधन की खबर से बेहद सदमा पहुंचा है।

यह देश और आईएएस बिरादरी के लिए बड़ी क्षति है। उनके परिवार के सभी सदस्यों के प्रति गहन संवेदनायें।

पोस्ट में कहा गया है, “ हम आशा करते हैं कि आपके सिद्धांतों और विचारों से हमें निरंतर मार्गदर्शन मिलता रहेगा।

एसोसिएशन के मुताबिक दिवंगत आईएएस अधिकारी की मौत का कारणों का तात्कालिक तौर पर पता नहीं चला है। उनका अंतिम संस्कार आज शाम लोधी रोड श्मशानगृह में किया जायेगा।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और कार्मिक, जन शिकायत एवं पेंशन राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह तथा अन्य वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने श्री सुब्रमणियम के निधन पर शोक जताया है।

सिंह ने ट्वीट किया, “ पूर्व कैबिनेट सचिव टीएसआर सुब्रमणियम के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख पहुंचा। उनके परिजनों और आईएएस बिरादरी के प्रति मेरी संवेदनायें।

Tags:    

Similar News