यूएनआई इंदौर के पूर्व ब्यूरो प्रमुख पी चांद का निधन
वरिष्ठ पत्रकार एवं देश की प्रतिष्ठित संवाद समिति यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) के इंदौर के पूर्व ब्यूरो प्रमुख पी चांद का आज यहां निधन हो गया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-15 13:39 GMT
इंदौर । वरिष्ठ पत्रकार एवं देश की प्रतिष्ठित संवाद समिति यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) के इंदौर के पूर्व ब्यूरो प्रमुख पी चांद का आज यहां निधन हो गया।
वे 82 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्रियां हैं।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार श्री चांद ने यहां एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। सांस लेने में तकलीफ की वजह से कल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे काफी समय से अस्वस्थ भी चल रहे थे। उनकी अंत्येष्टि कल यहां की जाएगी।
श्री चांद यूएनआई के इंदौर कार्यालय में वर्ष 1975 से कार्यरत थे और ब्यूरो प्रमुख के रूप में वर्ष 1998 में सेवानिवृत हुए थे।