पूर्व ब्राजीलियाई मिडफील्डर ईडरसन कैंसर से जूझ रहे हैं

ब्राजील के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी ईडरसन ने अपनी कैंसर की बीमारी का खुलासा किया है;

Update: 2017-07-26 18:14 GMT

रियो डी जनेरियो। ब्राजील के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी ईडरसन ने अपनी कैंसर की बीमारी का खुलासा किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ईडरसन ने कहा कि वह टेस्टिकुलर कैंसर से जूझ रहे हैं और अगले सप्ताह उनकी सर्जरी होनी है।

ऐसा माना जा रहा है कि 31 वर्षीय ईडरसन इस सर्जरी के कारण अगले कुछ माह तक मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।

एक संवाददाता सम्मेलन में लाजियो के पूर्व खिलाड़ी ईडरसन ने कहा कि वह निराश हैं, लेकिन आश्वस्त भी।

ईडरसन ने कहा, "यह एक और लड़ाई है और मैंने अपने जीवन में कुछ लड़ाइयां जीती भी हैं। मैं आश्वस्त हूं कि मैं यह भी जीत लूंगा और जल्द ही फुटबाल खेलूंगा।"

फ्लामेंगो के अध्यक्ष एडुआडरे बांडेरा डे मेलो का कहना है कि ईडरसन को क्लब का अतुलनीय समर्थन मिलेगा।
 

Tags:    

Similar News