बंगाल के पूर्व क्रिकेट कप्तान श्याम सुंदर मित्रा का निधन

बंगाल के पूर्व क्रिकेट कप्तान श्याम सुंदर मित्रा का आज निधन हो गया;

Update: 2019-06-27 18:11 GMT

कोलकाता। बंगाल के पूर्व क्रिकेट कप्तान श्याम सुंदर मित्रा का आज निधन हो गया। वह 82 साल के थे। मित्रा लम्बे समय से बीमार चल रहे थे।

बंगाल क्रिकेट संघ के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

मित्रा टॉप आर्डर बल्लेबाज थे। बंगाल के लिए मित्रा ने कुल 59 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 50.13 के औसत से रन बनाए। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत योग 155 रन रहा था।

बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अभिषेक डालमिया ने मित्रा के निधन को अपूणनीय क्षति करार दिया।

सीएबी ने मित्रा को 2009 में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा था।

 

Full View

Tags:    

Similar News