बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

बांग्लादेश में सर्वोच्च न्यायालय ने भ्रष्टाचार के आरोप में पांच साल की सजा काट रही विपक्ष की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी है;

Update: 2018-05-08 17:12 GMT

ढाका। बांग्लादेश में सर्वोच्च न्यायालय ने भ्रष्टाचार के आरोप में पांच साल की सजा काट रही विपक्ष की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी है।

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश सैयद महमूद हुसैन के नेतृत्व वाली चार सदस्यीय पीठ ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की नेता के पक्ष की सुनवाई बुधवार को करने का आदेश दिया।

पहले से ही राजद्रोह, हिंसा और भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसी खालिदा को विशेष अदालत ने आठ फरवरी को उनके गैर सरकारी संगठन 'जिया अनाथालय ट्रस्ट' को मिले 2,52,000 डॉलर के विदेशी चंदे के गबन में दोषी पाया।

उच्च न्यायालय ने 12 मार्च को उन्हें चार महीने की जमानत देने का आदेश दिया था। सरकार और भ्रष्टाचार निरोधक आयोग द्वारा इसके खिलाफ याचिका दायर करने के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी थी।

भ्रष्टाचार निरोधक आयोग के अधिवक्ता खुर्शीद आलम खान ने कहा कि खालिदा के अपराध की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती।

Full View

Tags:    

Similar News