बीजद में शामिल हुए पूर्व महालेखाकार अमर पटनायक
ओडिशा के पूर्व महालेखाकार अमर पटनायक ने आज यहां सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की सदस्यता ग्रहण कर ली है;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-29 15:50 GMT
भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व महालेखाकार अमर पटनायक ने आज यहां सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की सदस्यता ग्रहण कर ली है। पटनायक ने यहां नवीन निवास में ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद प्रमुख नवीन पटनायक की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
मुख्यमंत्री ने कहा, "अमर को कई राज्यों में काम करने का बहुत अच्छा अनुभव है। उनके शामिल होने से पार्टी को निश्चित रूप से मजबूती मिली है। मैं उनका स्वागत करता हूं। वह बीजद के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग के प्रमुख होंगे।"
अमर ने कहा, "मुझे पक्का विश्वास है कि नवीन पटनायक के सक्षम नेतृत्व में ओडिशा सर्वश्रेष्ठ राज्य बन सकता है।"