वन मंत्री दारा सिंह चौहान इटावा सफारी पार्क का निरीक्षण करेंगे

उत्तर प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान रविवार को सफारी पार्क का निरीक्षण करेंगे;

Update: 2018-06-30 12:36 GMT

इटावा । उत्तर प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह चौहान रविवार को सफारी पार्क का निरीक्षण करेंगे । इससे सफारी जल्द खुलने की उम्मीदों को पंख लग गए हैं। 

इस दौरान सफारी में नवनिर्मित हास्टल का उदघाटन किया जाएगा और पौधे लगाकर वन महोत्सव की शुरूआत भी वन मंत्री सफारी पार्क से ही करेंगे। मंत्री के दौरे से सफारी प्रशासन में खासा उत्साह है। इससे सफारी जल्द खुलने की उम्मीदों को पंख लग गए हैं। सरकार बदलने के बाद नए वन मंत्री पहली बार सफारी पार्क आ रहे हैं।

पार्क के निदेशक वी के सिंह ने बताया है कि श्री चौहान शनिवार की रात को ही इटावा पहुंच जाएंगे। रविवार को सुबह वह सफारी पार्क का भ्रमण करने के साथ ही पौधारोपण करेंगे। सफारी पार्क में एक ट्रांजिस्ट हास्टल बनाया गया है। इसका प्रयोग अब यहां प्रशिक्षण के लिए आने वाले कर्मचारियों के ठहरने के लिए किया जाएगा। वन मंत्री के उदघाटन के बाद इसमें प्रशिक्षण की शुरूआत हो जाएगी।

पिछली एक जून को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सफारी पार्क का उदघाटन किया था। उसके बाद से सफारी पार्क को पर्यटकों के लिए खोले जाने की कवायद चल रही है। काफी दिनों से प्रदेश के वन मंत्री को इटावा लाए जाने के प्रयास किए जा रहे थे और अब सफारी प्रशासन को इसमें सफलता मिल गई है। 

वन मंत्री के निरीक्षण के बाद कामकाज में तेजी आने और जुलाई के महीने में ही सफारी पार्क को पर्यटकों के लिए खोल दिए जाने की पूरी संभावना है। फिलहाल सफारी प्रशासन व वन विभाग वन मंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है। इसे लेकर सफारी पार्क में उत्साह का माहौल है।
 

Tags:    

Similar News