कूनो शिफ्टिंग की अटकलों पर वन मंत्री का अल्पविराम, कूनो पहुंच कर कही ये बात...

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार प्रोजेक्ट चीता की सफलता और उन जानवरों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। जंगल में चीता के साथ काम करने के अपने 33 साल पुराने इतिहास के साथ....;

Update: 2023-06-07 09:54 GMT

ग्वालियर: केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने मंगलवार को कूनो पहुंचे और चीता परियोजना की समीक्षा की। परियोजना की स्थिति का जायजा लेने के लिए वे चितारा गांव में चीता मित्रों से बातचीत की। उन्होंने कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता पुनर्वास परियोजना निगरानी दल के ग्राउंड स्टाफ के साथ बातचीत की और इसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए टीम के समर्पण की सराहना की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार प्रोजेक्ट चीता की सफलता और उन जानवरों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। जंगल में चीता के साथ काम करने के अपने 33 साल पुराने इतिहास के साथ, चीता संरक्षण कोष (सीसीएफ), नामीबिया भारत में प्रोजेक्ट चीता की दीर्घकालिक सफलता के बारे में आशान्वित है। सीसीएफ का कहना है कि प्रोजेक्ट चीता सही दिशा पर अग्रसर है।

आपको बता दें कि अब तक चार चीतों की मौत कूनो में हो चुकी है। इसके बाद चीतों की शिफ्टिंग को लेकर चर्चाएं चलने लगी थी। मध्यप्रदेश वन विभाग ने कई अन्य जगह भी तलाश ली थी। ऐसा बताया जा रहा था कि कूनो में केवल 8 चीतों के लिए पर्याप्त संसाधन है इसलिए अन्य चीतों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। वन मंत्री यादव के बयान के बाद इस तरह की अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है।

Full View

Tags:    

Similar News