वन विभाग के उड़नदस्ते ने जब्त की 50 हजार की लकड़ी

कोटा वनपरिक्षेत्र के करसीहा में सर्च वारंट सहित डीएफओ उड़नदस्ता पहुंची;

Update: 2018-06-26 13:16 GMT

सर्चवारंट नहीं होने से वापस लौटी थी टीम
बिलासपुर। कोटा वनपरिक्षेत्र के करसीहा में सर्च वारंट सहित डीएफओ उड़नदस्ता पहुंची और आरोपी प्रदीप सिदार व अनोखे राम सतनामी के विरूद्ध कार्रवाई कर 10 लट्ठा मिश्रित लकड़ी व कुछ चिरान जप्त की गई।

जिसकी कीमत करीब 50 हजार रूपए आंकी जा रही है। चूंकि जंगल क्षेत्र वन विकास निगम का था इसलिए कार्रवाई के लिए उन्हें सौप दिया गया।

गौरतलब है कि कोटा वनपरिक्षेत्र के करसीहा में लाखों की लकड़ी तस्करी होने के सूचना पर डीएफओ उड़नदस्ता बिना सर्च वारंट के ही मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंच गई और सर्च वारंट नहीं होने के कारण कार्रवाई नहीं कर पाया।

शनिवार रात डीएफओ ने सर्च वारंट जारी किया उसके बाद आज डीएफओ उड़नदस्ता ने मौके पर जाकर करीब 50 हजार रूपए की मिश्रित लकड़ी जप्त की, लेकिन करसीहा का जंगल क्षेत्र वन विकास निगम का होने के कारण लकड़ी जप्ती कर आरोपी को कार्रवाई के लिए वन विकास निगम को सौप दिया गया। 

कार्रवाई की गई है
कोटा वनपरिक्षेत्र के करसीहा में  जप्ती कार्रवाई की गई। शनिवार को उड़नदस्ता बिना सर्च वारंट के ही निकल गई थी इसलिए कार्रवाई करने में दिक्कत हुई। जानकारी मिलने के बाद रात में ही सर्च वारंट जारी कर दिया गया था। 

एसएस कंवर
डीएफओ, बिलासपुर वनमण्डल

वन विकास निगम को सौपा गया है
 सर्च वारंट के साथ कार्रवाई के लिए गए थे चूंकि करसीहा का जंगल वन विकास निगम का है इसलिए लकड़ी जप्ती करके आरोपी को वन विकास निगम को कार्रवाई करने सौप दिया गया है।

अनिमेश सिंह
आरएफओ,प्रभारी डीएफओ उड़नदस्ता 

Tags:    

Similar News