अभिनंदन की रिहाई के लिए पाकिस्तान में उमड़ा लोगों को रेला
युद्ध उन्माद के बीच तमाम शांतिप्रिय लोग युद्ध का विरोध करते हैं और शांति की बात करते नजर आते हैं;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-02-28 22:54 GMT
नई दिल्ली। युद्ध उन्माद के बीच तमाम शांतिप्रिय लोग युद्ध का विरोध करते हैं और शांति की बात करते नजर आते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत में भले ही शांति की पहल न हो पाई हो, पर पाकिस्तान में आज तमाम लोग भारतीय वायु सेना के कमांडर अभिनंदन की रिहाई के लिए सड़कों पर उतर गए।
लाहौर प्रेस क्लब के सामने हुए इस प्रदर्शन में लोगों के हाथ में तमाम तख्तियां थीं, जिसमें वे अभिनंदन को रिहा करने की मांग के साथ शांति की बात कर रहे थे। एक तख्ती पर लिखा है, हम पाकिस्तान के लोग हैं और हम भारतीयों से नफरत नहीं करते हैं।