मोदी के नेतृत्व में पहली बार आम आदमी और राष्ट्रवादी सरकार आई: अजय चंद्राकर
छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा है कि देश में आजादी के बाद मोदी के नेतृत्व में पहली बार आम आदमी और राष्ट्रवादी सरकार आई है जिसने परिवारवाद और तुष्टीकरण से मुक्ति दिलाई है।;
धमतरी। छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा है कि देश में आजादी के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहली बार आम आदमी और राष्ट्रवादी सरकार आई है जिसने परिवारवाद और तुष्टीकरण से मुक्ति दिलाई है। देश में राजनीतिक स्थिरता बनाई और विश्व में पहली बार भारत को विशिष्ट स्थान दिलाया।
मोदी सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूरे होने पर आज यहां पत्रकार से बातचीत में चंद्राकर ने कहा कि मोदी सरकार के आने पर सभी क्षेत्रों में विकास के ऐसे कार्य हुए हैं, जो पूर्व की सरकारों ने नहीं किया है।
वैश्विक स्तर पर राजनीति को ऊंचा उठाया है। देश के 65 प्रतिशत भू-भाग और 20 राज्यों में एनडीए नीत और भाजपा की सरकार बनी है। मोदी सरकार की 14 विभिन्न योजनाओं को लेकर मंत्री चन्द्राकर ने विस्तार से जानकारी दी।
धमतरी जिले में चल रही केन्द्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वन और कार्यक्रमों की प्रगति पर संतोष जाहिर करते हुए अपनी बात रखी। स्थानीय समस्याओं को भी मीडिया द्वारा उठाए जाने पर उसके निराकरण की बात उन्होंने कही।