धान खरीदी के लिए समिति में साफ-सफाई के साथ पर्याप्त मात्रा में बारदाना की पूर्व से व्यवस्था करें : कलेक्टर

गौठानों में खरीदे गए गोबर को वर्मी कम्पोस्ट में परिवर्तित करने की प्रक्रिया आगामी तीन दिनों में पूर्ण करें;

Update: 2020-10-28 07:58 GMT

रायपुर। कलेक्टर रायपुर डॉ एस भारतीदासन ने जिले में आगामी धान खरीदी के लिए व्यापक तैयारियॉ करने के साथ-साथ सभी धान खरीदी केंद्र और समिति प्रांगण में साफ-सफाई के साथ पर्याप्त मात्रा में बारदाना की पूर्व से व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए है।

कलेक्टर ने आज यहां समय-सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री सचिवालय, मंत्रीगण और विधायकगण से प्राप्त पत्रों का निराकरण समय-सीमा में करने कहा। इसी तरह गोधन न्याय योजना के तहत जिले में संचालित सभी गौठानो में खरीदे गए गोबर को वर्मी कम्पोस्ट में परिवर्तित करने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करनें को कहा। उन्होनें कहा कि गौठानों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी नियमित रूप से गौठान का निरीक्षण करें।

कलेक्टर ने कहा कि करोना के प्रकरणों में कमी आने के बावजूद अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है और आने वाले प्रमुख त्यौहारों और शीत ऋतु को देखते हुए आगामी माह में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी लोग कोरोना से बचाव और सुरक्षा के लिए कोविड एप्रोप्रिऐट बिहेवियर का पालन करें।सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क पहने, आपस में दो गज की दूरी बनायें रखे और नियमित रूप से हाथ की सफाई करें।

कलेक्टर ने यह भी कहा कि जिले के सभी नागरिकों कि जिम्मेदारी है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले, मार्केट तथा अन्य स्थानों पर भीड़-भाड़ न करें और न ही अनावश्यक रूप से घुमे। उन्होंने जिले में मास्क पहनने के लिए अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए साथ ही शासन के निर्देशों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर जुर्माना करने कहा।

  कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगर निगम को कोरोना के रोकथाम और प्रभावी नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करने और टेस्ट बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने इसके लिए कलेक्ट्रोरेट परिसर, तहसील परिसर, ऐसे शासकीय कार्यालयों, चिकित्सालयों, क्लिनिक,सडक़ किनारे व्यवसाय करने वाले नागरिकों को कोरोना टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराने कहा।

Full View

Tags:    

Similar News