'पद्मावत' के लिए दीपिका से सर्वश्रेष्ठ कोई नहीं हो सकता: आशा पारेख
दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को फिल्म 'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण का किरदार बेहद पसंद आया और उन्होंने कहा कि इस किरदार के लिए दीपिका से सर्वश्रेष्ठ कोई नहीं हो सकता;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-29 18:02 GMT
मुंबई। दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को फिल्म 'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण का किरदार बेहद पसंद आया और उन्होंने कहा कि इस किरदार के लिए दीपिका से सर्वश्रेष्ठ कोई नहीं हो सकता।
आशा ने कहा, "मैं फिल्म में दीपिका पादुकोण के शानदार अभिनय के लिए उन्हें बधाई देती हूं। अगर आज मुझे रानी पद्मावती पर फिल्म बनानी हो तो मैं किसी ओर का नहीं बल्कि दीपिका का ही चयन करूंगी। फिल्म में उनका डांस, उनका अभिनय काबिले तारीफ ह और 'घूमर' डांस अत्यंत सुंदर है।"
देश के कुछ राज्यों में फिल्म रिलीज नहीं होने के बावजूद फिल्म अच्छा कारोबार कर रही है।