किसानों की आमदनी दोगुनी करने उपायों पर मंथन

छत्तीसगढ़ के किसानों की आमदनी दोगुनी करने के उद्देश्य से इजराईली दूतावास तथा राज्य शासन के कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मंत्रालय में बैठक आयोजित की गई;

Update: 2017-07-21 15:24 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसानों की आमदनी दोगुनी करने के उद्देश्य से इजराईली दूतावास तथा राज्य शासन के कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मंत्रालय में बैठक आयोजित की गई।

इजराइल के इकोनॉमिक एवं ट्रेड मिशन के प्रमुख बराक ग्रनोट और कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त अजय सिंह की उपस्थिति में इस बैठक में छत्तीसगढ़ में कृषि विकास से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।

बैठक में अपर मुख्य सचिव अजय सिंह ने छत्तीसगढ़ के कृषि विकास के साथ-साथ पशुपालन, मछलीपालन के क्षेत्र में विगत लगभग 13 वर्षो की उपलब्धियों और संभावनाओं की जानकारी दी। इजराईली दूतावास के ग्रनोट ने बताया कि इजराईल में साल भर में 300 मिलीमीटर वर्षा होती है। सिंचाई सहित अन्य जरूरतों के लिए बारिश के 80 प्रतिशत पानी की रिसाइकिलिंग की जाती है।

ग्रनोट ने बताया कि इजराईल ने दुधारू पशुपालन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गया है। यहां उन्नत नस्ल की एक गाय से 12 हजार लीटर दूध का वार्षिक उत्पादन होता है। पशु संवर्धन (ब्रीडिंग) की उन्नत तकनीक के मामले में इजराईल पूरे विश्व में अग्रणी है। उन्होंने उद्यानिकी फसलों के विकास में किए जा रहे आधुनिक तौर-तरीकों के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया।

इजराईल दूतावास के ट्रेड ऑफिसर अखिल चौधरी ने इजराईल द्वारा अन्य देशों को जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे सहयोग की जानकारी दी। उन्होंने कृषि विभाग से जुड़े अन्य विभागों पशुपालन, मछलीपालन, उद्यानिकी विभाग में विषय-विशेषज्ञों की नियुक्ति करने का आग्रह करते हुए कहा कि वे इजराईल के दूतावास से निरंतर सम्पर्क में रहें, ताकि इजराईल की उन्नत कृषि तकनीकों को छत्तीसगढ़ के किसानों तक पहुंचाया जा सके।

बैठक में छत्तीसगढ़ में जल संवर्धन पर भी चर्चा हुई। छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने राज्य में पानी के सदुपयोग तथा भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए तकनीकों और उपायों की जानकारी इजराईली दूतावास के प्रतिनिधियों और अधिकारियों से ली।

बैठक में कृषक कल्याण परिषद के सदस्य मितुल कोठारी, कृषि एवं बीज विकास निगम के प्रबंध संचालक आलोक अवस्थी, संचालक उद्यानिकी नरेन्द्र पाण्डेय, संचालक कृषि एम.एस. केरकेट्टा, संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. एस.के. पाण्डेय, संचालक मछलीपालन व्ही.के. शुक्ला, मंडी बोर्ड के अपर संचालक सवन्नी, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक अम्बस्ट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
 

Tags:    

Similar News