दशकों तक गांधी परिवार ने देश को लूटने का काम किया है: संबित पात्रा

भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी माता सोनिया गांधी पर बड़ा हमला बोला;

Update: 2018-10-27 15:30 GMT

 

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी माता सोनिया गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भोपाल में अखबार के लिए आवंटित की गई जमीन का व्यावसायिक उपयोग करते हुए उसकी कमाई कांग्रेस पार्टी अपनी जेब में डाल रही है।

National Herald building behind me is a monument of corruption : Dr. @sambitswaraj #GandhisNationalLoot pic.twitter.com/Bbx95T2XHN

— BJP (@BJP4India) October 27, 2018


 

राजधानी भोपाल के प्रेस कांप्लेक्स में नेशनल हेराल्ड अखबार के लिए जमीन आवंटित हुई थी। इसके कथित व्यावसायिक उपयोग को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। आज यहां एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत पात्रा ने इसी जमीन पर संवाददाता सम्मेलन आयोजित करते हुए कांग्रेस पर हमले बोले। 

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों ही 50,000 के मुचलके पर बाहर घूम रहें है : डॉ. @sambitswaraj लाइव देखें https://t.co/OGWZiOZEc4 पर #GandhisNationalLoot pic.twitter.com/8nWQpeJbWl

— BJP (@BJP4India) October 27, 2018


 

इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जे पी धनोपिया भी वहां पहुंच गए और उनके और भाजपा प्रवक्ताओं के बीच जम कर बहस हुई। कांग्रेस प्रवक्ता धनोपिया ने जमीन पर संवाददाता सम्मेलन को आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए कहा कि वे इस मामले में निर्वाचन आयोग में शिकायत करेंगे।

दशकों तक गाँधी परिवार ने देश को लूटने का काम किया है : डॉ. @sambitswaraj #GandhisNationalLoot pic.twitter.com/fKuyIunh0f

— BJP (@BJP4India) October 27, 2018


 

वहीं  पात्रा ने संवाददाताओं से दस्तावेजों के हवाले से कहा कि ये जमीन तत्कालीन समय में अखबार के लिए आवंटित की गई थी, लेकिन इसे एक सिटी सेंटर बना कर बेच दिया गया। उन्होंने कहा कि जनहित के काम के लिए आवंटित जमीन व्यावसायिक कैसे हो गई। 

LIVE : Dr. @sambitswaraj is addressing a press conference in Bhopal. #GandhisNationalLoot https://t.co/jsFJmrXlbY

— BJP (@BJP4India) October 27, 2018


 

उन्होंने कहा कि भोपाल विकास प्राधिकरण ने इस विषय को अागे बढ़ाते हुए इसकी लीज निरस्त करने के लिए पत्र भेजा है। उन्होंने इस जमीन को गैरकानूनी तौर पर बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी के अागामी इंदौर दौरे के दौरान इस विषय में पार्टी उनसे सवाल करेगी।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अौर सोनिया गांधी इसी मामले में 50 हजार रुपए के मुचलके पर बाहर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसी सारी संपत्ति गांधी परिवार की बपौती बन गई है। 

Full View

Tags:    

Similar News